यह ख़बर 03 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक की निगाहें भारत पर

खास बातें

  • आईपीओ के द्वारा कम से कम पांच अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की आशा कर रही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की निगाहें भारत एवं ब्राजील पर हैं।

प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के द्वारा कम से कम पांच अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की आशा कर रही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की निगाहें भारत एवं ब्राजील पर हैं। फेसबुक के आईपीओ को लेकर वैश्विक बाजार में काफी उत्सुकता है।

वाशिंगटन स्थित प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दिए गए विवरण में कम्पनी ने रणनीति के विषय में बताया। फेसबुक ने कहा, "उसका ध्यान ब्राजील, जर्मनी, भारत, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा।"

पिछले कुछ वर्षों के दौरान उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या का उदाहरण देते हुए कम्पनी ने कहा, "हमने सभी भौगोलिक क्षेत्र में वृद्धि हासिल की है। भारत एवं ब्राजील के उपभोक्ता इस वृद्धि के प्रमुख स्रोत हैं।"

2011 में 31 दिसम्बर तक फेसबुक के 84 करोड़ 50 लाख उपभोक्ता थे, जो कि 2010 की समान तिथि से 39 फीसदी अधिक है।

अमेरिका में फेसबुक के 16 करोड़ 10 लाख सक्रिय उपभोक्ता थे जबकि ब्राजील में यह संख्या 268 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.70 करोड़ थी।

फेसबुक ने बताया, "भारत में सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या 31 दिसम्बर 2011 तक पिछले वर्ष की तुलना में 132 फीसदी की वृद्धि के साथ 4.60 करोड़ रही।"

फेसबुक के चार क्षेत्रीय केंद्रों में से एक हैदराबाद (भारत) में स्थित है। कम्पनी को अन्य देशों की क्षेत्रीय सोशलनेटवर्किं ग साइट जैसे दक्षिण कोरिया में सिवर्ल्ड, जापान की मिक्सी, ब्राजील एवं भारत में आरकुट और रूस में वोकांते से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

कम्पनी ने कहा, "विश्व में दो अरब से अधिक इंटरनेट के प्रयोगकर्ता हैं और हमारा लक्ष्य सभी से जुड़ना है।" फेसबुक ने कहा कि वह ब्राजील, जर्मनी एवं भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वाली आबादी में 20 से 30 फीसदी की अनुमानित वृद्धि दर से अपनी पहुंच बना रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "विश्व में प्रत्येक लोगों को जोड़ने की अत्यधिक आवश्यकता है और इसमें विशाल अवसर है।"