एक्जिम बैंक ने विदेशी निवेशकों को बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाया

एक्जिम बैंक ने विदेशी निवेशकों को बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने विदेशी निवेशकों को बांड बेचकर एक अरब डॉलर (करीब 6,700 करोड़ रुपये) जुटाने की रविवार को घोषणा की।

एक्जिम बैंक ने एक बयान में कहा कि शुरू में 50 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की गई थी, लेकिन निवेशकों की अच्छी मांग को देखते हुए इसे एक अरब डॉलर का किया गया।

बयान के अनुसार निर्गम के लिए 157 निवेशकों से 2.50 अरब डॉलर से अधिक का ऑर्डर मिला।

एक्जिम बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर ने कहा कि जुटाए गए कोष का उपयोग भारतीय परियोजना निर्यात, दीर्घकालीन ऋण के रूप में निवेश और ऋण सहायता में किया जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com