एलन मस्क निजी जेट से गुरुवार को चीन से रवाना होंगे

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में दो दिनों के बाद, टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क बुधवार रात शंघाई पहुंचे और वित्तीय केंद्र में अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के संयंत्र का दौरा किया.

एलन मस्क निजी जेट से गुरुवार को चीन से रवाना होंगे

एलन मस्क अमेरिका की टेस्ला के मालिक हैं.

शंघाई:

एलन मस्क का निजी जेट गुरुवार की सुबह चीन के शंघाई से रवाना होगा. यह प्लेन यहां से टेक्सास के ऑस्टिन के लिए रवाना होगा. यह बात फ्लाइट ट्रैकिंग देने वाली संस्था वैरिफ़लाइट के आंकड़ों से पता चली है. बताया जा रहा है कि चीन में एलन मस्क की तीन साल बाद हुई यह यात्रा काफी उत्साह वाली रही. 

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में दो दिनों के बाद, टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क बुधवार रात शंघाई पहुंचे और वित्तीय केंद्र में अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के संयंत्र का दौरा किया. टेस्ला के चीन स्थित सार्वजनिक मामलों के प्रमुख ग्रेस ताओ द्वारा उनके वीबो खाते पर पोस्ट की गई तस्वीरें से यह पता चलता है. 

टेस्ला की ओर से मस्क के चीन से वापस जाने की योजना पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कोई उत्तर नहीं दिया गया है. 

तस्वीरों में मस्क को "गीगा शंघाई" चिह्न पकड़े हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर में ताओ और वैश्विक विनिर्माण टॉम झू सहित सैकड़ों कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं. 

ताओ ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, "एक बहुत ही फायदेमंद दिन!"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंगलवार सुबह चीन पहुंचने के बाद से, अमेरिकी अरबपति एलन मस्क पर चीनी जनता की प्रशंसा की बौछार हो गई. उन्होंने तीन सरकारी मंत्रियों और बैटरी आपूर्तिकर्ता समकालीन एम्पीरेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (CATL) के साथ भी बैठकें की हैं.