यह ख़बर 20 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ऊर्जा सब्सिडी का बोझ समाप्त किया जाए : मोंटेक

खास बातें

  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि ऊर्जा सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कुल सब्सिडी के बोझ को जीडीपी के 1.4 फीसदी पर लाने की जरूरत बताई है।
नई दिल्ली:

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि ऊर्जा सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कुल सब्सिडी के बोझ को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.4 फीसदी पर लाने की जरूरत बताई है।

अहलूवालिया ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि सभी सब्सिडियों में से सबसे उचित सब्सिडी खाद्य सब्सिडी है। खाद्य सब्सिडी का नहीं है, यह कुल सब्सिडी का मामला है। हम सब्सिडी को समाप्त करने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि इसे जीडीपी के 1.4 फीसदी पर लाया जाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि डीजल और केरोसिन पर सब्सिडी काफी ऊंची है, जिससे सरकार का सब्सिडी बिल बढ़ रहा है। सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने हाल में डीजल को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त किया है। इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या भी सीमित कर दी है।