BYJU’S के स्वामित्व वाले Aakash का IPO अगले साल हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Aakash IPO: बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में एईएसएल का अधिग्रहण किया था.

BYJU’S के स्वामित्व वाले Aakash का IPO अगले साल हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Aakash IPO: बाजयू के बोर्ड ने आईपीओ के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है.

नई दिल्ली:

एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी बायजू (BYJU'S) अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड ( एईएसएल) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है.

बायजू ने एक बयान में कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान परिचालन लाभ 900 करोड़ रुपये रह सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ''बायजू अपनी सहायक फर्म आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) का आईपीओ (Aakash IPO) अगले साल के मध्य में पेश करेगी.'' बाजयू के बोर्ड ने आईपीओ के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है.

बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में एईएसएल का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के बाद आकाश की आय पिछले दो वर्षों में तीन गुना बढ़ी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com