यह ख़बर 10 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों की थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 8.73 प्रतिशत घटकर 10,08,761 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 11,05,269 इकाइयों की थी।

कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर में 3.61 प्रतिशत घटकर 14,61,712 इकाइयों की रही। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.97 प्रतिशत घटकर 51,965 इकाइयों की रह गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 3.84 प्रतिशत घटकर 17,87,146 इकाइयों की रह गई, जो अक्तूबर, 2013 में 18,58,594 इकाइयों की थी।