Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.69 पर खुला

Dollar vs Rupee Rate Today: दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index)  0.03 प्रतिशत बढ़कर 103.55 पर आ गया है.

Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.69 पर खुला

Dollar vs Rupee Rate Today: अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 82.69  के लेवल पर खुला

नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार, 3 जनवरी 2023 को  शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.69 पर आ गया. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से भारतीय रुपया (Indian Rupee) को समर्थन मिला है. इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा है कि विदेशी पूंजी की लगातार हो रही निकासी की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee Rate Today) 82.69  के लेवल पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त को दर्शाता है.

आपको बता दें कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index)  0.03 प्रतिशत बढ़कर 103.55 पर आ गया है. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.30 फीसदी गिरकर 85.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सपाट नोट पर खुले. हालांकि बाद में शेयर बाजार थोड़ा संभलता नजर आया है.

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे. इस दौरान उन्होंने 25.74 मिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय शेयरों की बिक्री की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com