Dollar vs Rupee Rate: सोमवार को डॉलर की तुलना में रुपया 23 पैसे गिरकर 82.5 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate Today: आज यानी 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 20 पैसे गिरकर 82.71 पर पहुंच गया है. घरेलू पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी करने की वजह से रुपये में कमजोरी देखी जा रही है. हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों की मानें तो इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुख और डॉलर के कमजोर होने से रुपये में तेज गिरावट आने पर थोड़ा ब्रेक लगा हुआ है. मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.63 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट है.
आपको बता दें कि सोमवार को डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 23 पैसे गिरकर 82.5 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.54 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 82.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस दौरान एक समय में रुपये ने 82.50 के उच्च स्तर और 82.74 के निचले स्तर को छुआ था.
वहीं, दुनिया की छह करेंसी की तुलना में अमेरिकी करेंसी की कमजोरी या मजबूती की स्थिती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.16 फीसदी गिरकर 104.96 पर आ गया है.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को कैपिटल मार्केट में शुद्ध विक्रेता बने रहे. उन्होंने शुक्रवार को 138.81 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की है. हालांकि, विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने यानी नवंबर में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के बाद भी भारतीय बाजार पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. इस महीने यानी दिसंबर में अबतक विदेशी निवेशकों ने 4,500 करोड़ रुपये से अधिक के भारतीय शेयरों की खरीद की है. इस निवेश की वजह ड़ॉलर इंडेक्स में आ रही गिरावट को माना जा रहा है.