यह ख़बर 23 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

धनतेरस पर सोने के ईटीएफ में अधिक देर तक कारोबार

खास बातें

  • देश के प्रमुख शेयर एक्सचेंज बीएसई ने धनतेरस के दिन गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में कारोबार का समय रात आठ बजे तक रखने का फैसला किया है।
मुंबई:

देश के प्रमुख शेयर एक्सचेंज बीएसई ने धनतेरस के दिन गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में कारोबार का समय रात आठ बजे तक रखने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि धनतेरस को सोने के खरीद के लिए शुभ अवसर माना जाता है। बीएसई ने एक बयान में कहा है कि 24 अक्तूाबर को वह निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में रात आठ बजे तक कारोबार (इलेक्ट्रानिक) की अनुमति देगा। आमतौर पर यह कारोबारी सत्र शाम चार बजे तक रहता है। इसमें कहा गया है कि कारोबार की शुरआत नौ बजे ही होगी। इसके अलावा एक्सचेंज ने सोमवार, 24 अक्तूबर को गोल्ड ईटीएफ प्रतिभूतियों के सभी कारोबार पर सौदा शुल्क माफ करने का फैसला किया है।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com