खास बातें
- श्रीवास्तव ने यह नहीं बताया कि रिलांयस अगर प्रतिबद्धता पर खरी नहीं उतरी तो डीजीएच या सरकार उसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकते हैं।
New Delhi: हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय :डीजीएच: ने सोमवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज केजी डी6 क्षेत्र में कुओं की खुदाई की अपनी प्रतिबद्धता पूरी नहीं कर सकी है, जिससे इस क्षेत्र से उत्पादन में अच्छी खासी गिरावट आई है। रिलायंस ने बंगाल की खाड़ी में केजी-डी6 ब्लाक में धीरूभाई.1 और धीरूभाई.3 क्षेत्रों में अप्रैल 2011 तक 22 कुएं खोदने की प्रतिबद्धता जताई थी जिससे 5.34 करोड़ घन मीटर गैस प्रतिदिन उत्पादन हो सके। इसी ब्लाक के एमए तेल क्षेत्र से 80-90 लाख घन मीटर गैस अतिरिक्त उत्पादन होना था। इस तरह से कंपनी द्वारा क्षेत्र विकास योजना :एफडीपी: में अप्रैल 2011 तक 6.188 करोड़ घन मीटर गैस प्रतिदिन कुल उत्पादन की प्रतिबद्धता जताई गई। डीजीएच के महानिदेशक एसके श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा कि इसके विपरीत कंपनी ने डी1 और डी3 में अब तक 18 उत्पादन कुओं की पूरा किया है जिनका एकीकृत उत्पादन लगभग 4.2 करोड़ घनमीटर गैस प्रतिदिन है। कंपनी ने दो और कुओं की खुदाई की है जिन्हें उत्पादन प्रणाली से नहीं जोड़ा गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रिलांयस अगर प्रतिबद्धता पर खरी नहीं उतरी तो डीजीएच या सरकार उसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकते हैं। पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने भी इस आशय के सवाल का जवाब नहीं दिया। रेड्डी ने कहा, केजी-डी6 के उत्पादन में गिरावट की सूचना हमें दी गई है। हमारे महानिदेशक :डीजीएच: इस बारे में परिचालक कंपनी :रिलायंस: के साथ संपर्क में हैं.हमें इस गिरावट का कारण पता नहीं है. यह तकनीकी मामला है। हम कंपनी से संपर्क में हैं। उन्होंने प्रतिबद्धता पर खरा नहीं उतरने पर रिलायंस के खिलाफ कार्रवाई के सवाल को 'परिकल्पित' बताया।