इंडिगो के दो विमानों के इंजन में खामी का 'तकनीकी मूल्यांकन' कर रहा डीजीसीए

इंडिगो के दो विमानों के इंजन में मंगलवार को उड़ान के दौरान समस्या पैदा हो गई थी. एक उड़ान कोलकाता से बेंगलुरु जा रही थी जबकि दूसरी उड़ान मदुरै से मुंबई की थी.

इंडिगो के दो विमानों के इंजन में खामी का 'तकनीकी मूल्यांकन' कर रहा डीजीसीए

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) किफायती एयरलाइन इंडिगो के साथ मिलकर उसके दो विमानों के इंजन में मंगलवार को पैदा हुई समस्या का ‘तकनीकी मूल्यांकन' कर रहा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इंडिगो के दो विमानों के इंजन में मंगलवार को उड़ान के दौरान समस्या पैदा हो गई थी. एक उड़ान कोलकाता से बेंगलुरु जा रही थी जबकि दूसरी उड़ान मदुरै से मुंबई की थी.

एयरलाइन ने बयान में कहा कि कोलकाता-बेंगलुरु उड़ान संख्या 6ई 455 में उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या होने पर विमान को वापस कोलकाता में उतारा गया. इस दौरान पायलट ने निर्धारित परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को कोलकाता में सुरक्षित उतार दिया.

इंडिगो के मुताबिक, मंगलवार को ही मदुरै-मुंबई उड़ान संख्या 6ई-2012 में भी लैंडिंग के पहले तकनीकी समस्या पैदा हो गई. पायलट ने एहतियात बरतते हुए विमान को मुंबई में उतार दिया। अब इस विमान को जरूरी रखरखाव के बाद ही दोबारा परिचालन में लाया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इन दोनों घटनाओं के संज्ञान में आने के बाद एयरलाइन के साथ मिलकर इस प्रकरण का तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है. इंडिगो के विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) कंपनी के इंजन का इस्तेमाल होता है। एयरलाइन के बेड़े में जून के अंत में 316 विमान मौजूद थे.