बैंक प्रतिनिधियों तक नकदी उपलब्ध कराने के लिये बैंक उठा रहे हैं कदम : चंदा कोचर

बैंक प्रतिनिधियों तक नकदी उपलब्ध कराने के लिये बैंक उठा रहे हैं कदम : चंदा कोचर

चंदा कोचर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ चंदा कोचर ने गुरुवार को कहा कि बैंक एटीएम को नये नोटों के अनुरूप तैयार कर रहे हैं और उन बैंक प्रतिनिधियों को नये नोट उपलब्ध कराने के लिये कदम उठा रहे हैं जो मुख्य रूप से बैंक सेवा से वंचित क्षेत्रों में काम करते हैं.

कोचर ने कहा, ‘‘एटीएम धीरे-धीरे काम कर रहे हैं. रिजर्व बैंक की निगरानी में बैंक एटीएम को नये नोटों के अनुरूप तैयार कर रहे हैं. इतना ही नहीं बैंक अन्य कदम उठा रहे हैं जिसमें बैंक प्रतिनिधियों तथा हवाईअड्डों पर मुद्रा की अदला-बदली करने वालों तक नोट पहुंचाना शामिल हैं.’’

सरकार ने रबी की बुवाई और शादियों के मौसम के बीच में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने से हो रही दिक्कतों को देखते हुए नकदी निकासी सीमा को बढ़ा दिया है. हालांकि, दूसरी तरफ पुराने नोटों को बैंक काउंटर से बदलने की सीमा को घटा दिया गया है.

सरकार ने किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए हफ्ते में 50,000 रुपये तक की बैंक खातों से नकदी निकासी और शादियों वाले घरों के लिए एक खाते से ढाई लाख रपये तक की नकदी निकासी की अनुमति दी है. हालांकि बैंक काउंटर से पुराने नोट बदलने की सीमा को 4,500 रुपये से घटाकर 2,000 रपये किया गया है..


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com