नोटबंदी : RBI ने बताया, इतनी बड़ी तादाद में पकड़े गए जाली नोट

RBI की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में नोटबंदी के बाद 500 रुपये और 1000 रुपये के जाली नोट तुलनात्मक रूप से अधिक संख्या में पकड़े गए.

नोटबंदी : RBI ने बताया, इतनी बड़ी तादाद में पकड़े गए जाली नोट

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 7,62,072 जाली नोट पकड़े गए, जो वित्त वर्ष 2015-16 में पकड़े गए 6.32 जाली नोटों की तुलना में 20.4 प्रतिशत अधिक है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016-17 के वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में नोटबंदी के बाद 500 रुपये और 1000 रुपये के जाली नोट तुलनात्मक रूप से अधिक संख्या में पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के आंकड़ों पर विपक्ष ने कहा, पूरी कवायद रही बेकार, सरकार बोली, ऐसी टिप्पणी नासमझी भरी

बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद जाली भारतीय करेंसी नोट (एफआईसीएन) के अनुपात का देश भर में आकलन करने का अभियान चलाया गया. आरबीआई ने बताया कि इस अभियान से पता चला है कि करेंसी चेस्ट स्तर पर प्रति 10 लाख नोट में 500 रुपये के 7.1 नकली नोट तथा एक हजार रुपये के 19.1 नकली नोट पकड़े गए.

VIDEO : बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की तस्करी
यह औसत रिजर्व बैंक की मुद्रा जांच एवं प्रसंस्करण प्रणाली के औसत से ऊंचा है. वर्ष 2015-16 के दौरान रिजर्व बैंक की जांच प्रणाली में प्रति 10 लाख नोट में 500 रुपये के 2.4 तथा 1000 के लिए 5.8 नोट नकली पाए गए, जो 2016-17 में बढ़कर क्रमश: 5.5 और 12.4 के स्तर पर पहुंच गए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com