डीडीए हाउसिंग प्लान 2017 में घर बुक करवाया है तो यह खबर आपके लिए है

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहरी निकाय को इसके लिए 46,000 आवेदन मिले थे.

डीडीए हाउसिंग प्लान 2017 में घर बुक करवाया है तो यह खबर आपके लिए है

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

डीडीए हाउसिंग प्लान 2017 में घर बुक करवाने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. डीडीए की नयी आवासीय योजना का ड्रॉ नवंबर के आखिर तक निकाला जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहरी निकाय को इसके लिए 46,000 आवेदन मिले थे.

दक्षिण दिल्ली में रैन-बसेरे किया ध्वस्त, डीडीए ने कहा- कार्रवाई कानूनसम्मत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर में विभिन्न आय वर्गों के लिए 12,000 फ्लैट की पेशकश कर रहा है. डीडीए के अधिकारी ने बताया, ‘‘ड्रॉ की तारीख लगभग तय हो गयी है. यह नवंबर के अंत के आसपास होगा.’’ इस आवासीय योजना की शुरुआत 30 जून को हुई थी.

VIDEO- DDA हाउसिंग स्कीम की जमीनी सच्चाई

फॉर्म जमा करने की विस्तारित अंतिम तारीख तक 90,000 फॉर्म बिके थे. डीडीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘फार्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर को समाप्त हो गयी थी और 46,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. फॉर्म में किसी तरह के सुधार की आखिरी तारीख दस नवंबर थी.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com