खास बातें
- डीबी कॉर्प ने बाजार में उपस्थिति बढ़ाने तथा नए बाजारों में कदम रखने के लिए चालू वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
Mumbai: दैनिक भास्कर जैसे अखबारों की प्रकाशिक मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प ने मौजूदा बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने तथा नए बाजारों में कदम रखने के लिए चालू वित्तवर्ष में 100 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। डीबी कॉर्प के निदेशक गिरीश अग्रवाल ने कहा, प्रिंट मीडिया का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इस बाजार की अग्रणी कंपनी होने के नाते हमें अपने कारोबार में वृद्धि के व्यापक अवसर दिख रहे हैं। हमने चालू वित्तवर्ष में अपनी उपस्थिति बढ़ाने तथा नए बाजारों में विस्तार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी दैनिक भास्कर के अलावा दिव्य भास्कर, सौराष्ट्र समाचार, बिजनेस भास्कर, दैनिक दिव्य मराठी, डीबी गोल्ड, डीबी स्टार और डीएनए जैसे प्रकाशनों का परिचालन करती है। इस समय 17 राज्यों से इसके संस्करण निकल रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने हाल ही में औरंगाबाद और नासिक में दैनिक दिव्य मराठी लॉन्च कर महाराष्ट्र में कदम रखा। हम जलगांव, अकोला, कोल्हापुर और सोलापुर में इसे लॉन्च कर अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहते हैं।