नई दिल्ली:
डाबर इंडिया का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.33 प्रतिशत बढ़कर 210.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 186.01 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री 13.16 प्रतिशत बढ़कर 1,863.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,647 करोड़ रुपये थी।
डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा, ज्यादातर उपभोक्ता उत्पाद खंड की वृद्धि दर में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मात्रा के हिसाब से उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की। दुग्गल ने कहा कि हम अपने ब्रांड में निवेश कर रहे हैं और साथ ही प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।