यह ख़बर 31 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर बैरल के नीचे

खास बातें

  • स्पेन समेत यूरो क्षेत्र को लेकर बढ़ती चिंता से एशियाई कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
सिंगापुर:

स्पेन समेत यूरो क्षेत्र को लेकर बढ़ती चिंता से एशियाई कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। गिरावट इतनी तेज है कि कीमत अब तक के कई महीनों के निम्न स्तर पर चली गई।

न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिए 24 सेंट्स घटकर 87.58 डॉलर बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत जुलाई डिलीवरी के लिए 34 सेंट्स घटकर 103.13 डॉलर बैरल रिकॉर्ड दर्ज की गई।

यूरोप की एकल मुद्रा यूरो के मुकाबले डॉलर के कल दो साल के उच्च स्तर पर पहुंचने से तेल ज्यादा महंगा हो गया और फलस्वरूप मांग प्रभावित हुई है। तेल मूल्य का निर्धारण डॉलर में किया जाता है। वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत कल 2.94 डॉलर लुढ़ककर निम्न स्तर पर पहुंच गई। अक्तूबर के बाद तेल के मूल्य का यह स्तर नहीं देखा गया था। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत में 3.21 डॉलर की कमी आई। 16 दिसंबर के बाद यह अब तक का उच्च स्तर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एएनजेड के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक निक त्रेवेथान ने कहा कि अभी बाजार खुला हुआ है। अगर यूरो क्षेत्र को लेकर चिंता दूर नहीं हुई तो कच्चे तेल की कीमत पर और असर पड़ सकता है।