यह ख़बर 29 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

प्रधानमंत्री ने कहा, कठिन आर्थिक संकट से गुजर रहा है देश

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक फाइल चित्र

खास बातें

  • प्रधानमंत्री ने रुपये के अवमूल्यन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, आर्थिक संकट के लिए कई कारण हैं... मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि कुछ घरेलू कारक भी जिम्मेदार हैं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि रुपये के मूल्य में गिरावट और तेल के दामों में वृद्धि का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है और देश कठिन आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके लिए कुछ घरेलू कारक भी जिम्मेदार हैं।

मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि देश कठिन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यह बात रुपये के अवमूल्यन पर सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कही। उन्होंने कहा, आर्थिक संकट के लिए कई कारण हैं। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि कुछ घरेलू कारक भी जिम्मेदार हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रुपये और भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालने वाले कुछ बाहरी कारण बताते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि अमेरिका का मौद्रिक रुख और सीरिया में तनाव के कारण उत्पन्न हालात तथा तेल के दामों पर इसके प्रभाव से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, इन अनिश्चितिताओं को समझना होगा। सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को सदन में इस बारे में एक बयान देंगे और इसके लिए उन्हें कुछ समय की जरूरत है।