यह ख़बर 23 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस ने चिदंबरम से पूछताछ करने के सीबीआई के फैसले को तवज्जो नहीं दिया

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे को तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा एफआईपीबी मंजूरी दिए जाने की जांच करने के सीबीआई के फैसले और सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उनकी पत्नी नलिनी से पूछताछ करने से संबंधित सवालों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि जहां तक चिदंबरम का मामला है, उन्हें नहीं लगता कि चिदंबरम के बयान के बाद उसमें कुछ जोड़ने या घटाने की कोई गुंजाइश रही है।

मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि मंजूरी की तारीख और अधिकार क्षेत्र के संबंध में आरोप संकीर्ण हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंघवी ने कहा कि एफआईपीबी और वित्त मंत्रालय के बहुत वरिष्ठ अधिकारियों समेत उस समय के अधिकारियों की बड़ी संख्या की तरफ से स्पष्टीकरण दी गई है।