खास बातें
- बेवरेज कंपनी कोका कोला ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 2020 तक भारत में नया बॉटलिंग संयंत्र सहित विभिन्न गतिविधियों पर 28 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली: बेवरेज कंपनी कोका कोला ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 2020 तक भारत में नया बॉटलिंग संयंत्र सहित विभिन्न गतिविधियों पर 5 अरब डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की है।
इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2011 में भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए पांच साल में दो अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।
कोका कोला के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहटर केंट ने मंगलवार को कहा, ‘‘कोका कोला ने अब से लेकर 2020 तक भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी द्वारा इस अवधि में वैश्विक स्तर पर 30 अरब डॉलर के निवेश की योजना का हिस्सा है। भारत दुनिया में कोका कोला के पांच प्रमुख बाजारों में शामिल हो जाएगा। अभी यह सातवें स्थान पर है।’’
केंट ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ हम यह निवेश बॉटलिंग लाइन के विस्तार, नए बॉटलिंग संयंत्रों की स्थापना, बैक एंड ढांचे के विस्तार के अलावा विपणन पर करेंगे। केंट ने कहा कि कंपनी की ताजा निवेश घोषणा पूर्व के आंकड़ों से तीन अरब डॉलर अधिक है। कंपनी भारत में निवेश क्यों कर रही है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि क्योंकि हमें पूरा भरोसा है कि भारत में भारी संभावनाओं को देखते हुए यह एक उचित फैसला है। हमने भारत में अपने कारोबार की समीक्षा की है। कोका कोला ने 2020 तक वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।