यह ख़बर 07 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कोल इंडिया, सन फार्मा शामिल होंगी सेंसेक्स में

खास बातें

  • दोनों कंपनियां सेंसेक्स में आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा की जगह लेंगी। सेंसेक्स में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा।
Mumbai:

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया और दवा कंपनी सन फार्मा सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी। ये दोनों कंपनियां सेंसेक्स में आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा की जगह लेंगी। इस तरह से, आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा के बाहर होने से सेंसेक्स में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने मई, 2006 में आरकॉम को सेंसेक्स में शामिल करने का निर्णय किया था और आरकॉम उसी साल 12 जून को सेंसेक्स में शामिल हो गई थी। उस समय, आरकॉम अनिल अंबानी समूह की दूसरी ऐसी कंपनी थी, जिसे सेंसेक्स में जगह मिली थी। इससे पहले रिलायंस एनर्जी सेंसेक्स में शामिल थी। आरकॉम और रिलायंस इंफ्रा के शेयर भाव में तेज गिरावट के बाद इन दोनों कंपनियों की सेंसेक्स की यात्रा गत शुक्रवार को खत्म हो गई। एक सप्ताह में आरकॉम के शेयर 7.16 प्रतिशत तक टूटे, वहीं रिलायंस इंफ्रा 7.43 प्रतिशत तक गिर गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com