खास बातें
- दुनियाभर में सबसे ज्यादा कंप्यूटर अब गूगल क्रोम पर चल रहे हैं, सो, पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनेट एक्सप्लोरर की बादशाहत ख़त्म हो गई है।
नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा कंप्यूटर अब गूगल क्रोम पर चल रहे हैं। इस तरह पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर की बादशाहत ख़त्म हो गई है। स्टैट काउंटर के हिसाब से दुनियाभर में अब वेब ब्राउज़र बाज़ार का 32.76 फ़ीसदी हिस्सा गूगल क्रोम के पास है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर उससे कुछ कम, यानि 31.94 प्रतिशत पर है और मोज़िला फायरफॉक्स 25 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है।
सालभर पहले तस्वीर बिलकुल अलग थी, जब माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनेट एक्सप्लोरर का बाज़ार में 43 फीसदी हिस्सा था और दूसरे नंबर पर मोजिला फायरफोक्स 29 फीसदी के साथ था, जबकि गूगल क्रोम 19 फ़ीसदी के साथ तीसरे नंबर पर था।