2जी केस में सीबीआई के हाथ लगे नए सबूत, दर्ज हो सकती है नई FIR

नई दिल्ली:

2जी केस में नया मोड़ आ गया है। जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई का कहना है कि वह इस मामले में नई एफआईआर दर्ज करना चाहती है, क्योंकि उसके हाथ कुछ सबूत लगे हैं, जिससे यह साबित होता है कि इस केस के आरोपी जांच में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

सीबीआई ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और सीलबंद कवर में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगा।
 
सीबीआई का कहना है कि उसे एक ऑडियो टेप मिला है, जिसकी जांच हो चुकी है। इसमें सीबीआई द्वारा जांच की जा रही एक कंपनी के अधिकारी की भूमिका को छिपाने के लिए घूस देने की बात है।
 
ऐसे में सीबीआई आपराधिक साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज करके जांच आगे बढ़ाना चाहती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com