खास बातें
- 2−जी मामले में केन्द्रीय मंत्री और करुणानिधि के भतीजे दयानिधि मारन पर सीबीआई की शिकंजा कसने लगा है।
नई दिल्ली: 2−जी मामले में केन्द्रीय मंत्री और करुणानिधि के भतीजे दयानिधि मारन पर सीबीआई की शिकंजा कसने लगा है। मारन सुबह की फ्लाइट पकड़कर चेन्नई से दिल्ली आए हैं। मारन ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया कि उन्होंने एयरसेल के पुराने मालिक शिवशंकरन पर अपना शेयर बेचने के लिए दबाव डाला। दयानिधि मारन ने कहा कि उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पक्के सबूत मौजूद हैं। शिवशंकरन का आरोप है कि मारन ने कंपनी मैक्सिस नाम की कंपनी को शेयर बेचने के लिए दबाव डाला। सीबीआई ने शिवशंकरन का बयान भी दर्ज किया है और मारन को लेकर उठ रहे सवालों की जानकारी प्रधानमंत्री को भी दी है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने कहा है कि सीबीआई बिना किसी दबाव के कानून के दायरे में अपना काम करेगी।