घरेलू बाजार में जनवरी माह में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी, मोटरसाइकिल की 6 प्रतिशत घटी

घरेलू बाजार में जनवरी माह में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी, मोटरसाइकिल की 6 प्रतिशत घटी

कारों की बिक्री बढ़ी... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री जनवरी माह में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़कर 2,65,320 वाहन रही. भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 कारों की रही जबकि इससे पिछले साल जनवरी में 1,68,303 कारें बिकीं थी.

आंकड़ों के मुताबिक, मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 6.07 प्रतिशत घटकर 8,19,386 इकाई रही. जनवरी-2016 में 8,72,323 मोटरसाइकिलें बिकीं थी. हालांकि, इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 इकाई रही. जनवरी 2016 में कुल 13,62,879 दोपहिया वाहन बिके थे. सियाम के मुताबिक, जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 61,239 वाहन रही.

आंकड़ों के मुताबिक- सभी तरह के वाहनों की यदि बात की जाए तो पिछले साल जनवरी में जहां 17,00,141 वाहन बिके थे वहीं इस साल जनवरी में यह संख्या 4.71 प्रतिशत घटकर 16,20,045 वाहन रही.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com