यह ख़बर 14 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कार बाजार में आई डिस्काउंट की बहार

खास बातें

  • एक लाख 70 हज़ार रु का डिस्काउंट होंडा की तरफ़ से जैज़ कार पर दिया जा रहा है। वही नंबर एक कार कंपनी मारुति ने अपनी ऑल्टो, एस्टिलो और वैगन आर में 50 हज़ार रु तक का डिस्काउंट घोषित किया है।
New Delhi:

कार बाज़ार में आई मंदी को दूर करने के लिए कार कंपनियां डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। इसमें सबसे ज़बर्दस्त एक लाख 70 हज़ार रु का डिस्काउंट होंडा की तरफ़ से जैज़ कार पर दिया जा रहा है। वही नंबर एक कार कंपनी मारुति ने अपनी ऑल्टो, एस्टिलो और वैगन आर में 50 हज़ार रु तक का डिस्काउंट घोषित किया है। फोक्सवागन अपनी वेंटो पेट्रोल मॉडल पर 6.99 फीसदी का लोन ऑफर दे रही है। वहीं लग्ज़री सेगमेंट की मर्सेडीज़ और ऑडी अपने शुरुआती मॉडल सी क्लास और ए4 के लिए ज़ीरो पर्सेंट ब्याज पर लोन दे रही हैं। ह्यंडै अपनी आई 10 और सैंट्रो कारों पर 45 हज़ार रु तक की छूट दे रही है। होंडा अपनी सिटी पर भी 50 हज़ार रु तक की छूट दे रही है। और फ़िएट ने अनोखा ऑफ़र दिया है अपनी पेट्रोल कारों के ग्राहकों को। डीज़ल के मुक़ाबले पेट्रोल का जो भी एक्स्ट्रा ख़र्चा होगा उसकी भरपाई फिएट करेगी और वो भी एक साल तक। इसके अलावा कंपनी पेट्रोल कार के बदले डीज़ल देने पर लाख रु की छूट दे रही है। जून में कारों की बिक्री महंगे लोन और तेल की बढ़ती क़ीमतों की वजह से काफ़ी गिर गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com