Canara Bank Q3 Results: केनरा बैंक का प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये हुआ

Canara Bank Q3 Results: तिमाही नतीजे की घोषणा के बाद केनरा बैंक का शेयर 2.12% की तेजी के साथ 325.70 रुपये पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.

Canara Bank Q3 Results: केनरा बैंक का प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये हुआ

Canara Bank Q3 Results: तीसरी तिमाही में केनरा बैंक की कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई.

नयी दिल्ली:

Canara Bank Q3 Results: दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) का प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये रहा है. बैंक के कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से लाभ में वृद्धि हुई है.पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में केनराबैंक को 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (Canara Bank Q3 Profit) हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बैंक ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये थी.

इसके अलावा, उसकी ब्याज से प्राप्त आय (Net Intrest Income)  भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17,701 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (Gross Non-Performing Assets) यानी एनपीए (NPA) के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है. दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में  बैंक का एनपीए घटकर 5.89 फीसदी रह गया. जबकि यह 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में 7.80 फीसदी था.

इसके साथ ही नेट एनपीए भी पिछले वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले कम होकर 1.96 फीसदी हो गया. दिसंबर तिमाही में बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (Capital Adequacy Ratio)  14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया.

केनरा बैंक द्वारा तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद इसके शेयरों (Canara Bank Share)में भी तेजी आई. तिमाही नतीजे की घोषणा के बाद केनरा बैंक का शेयर 2.12% की तेजी के साथ 325.70 रुपये पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com