खास बातें
- केनरा बैंक ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 7.76 फीसदी कम 829 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली: केनरा बैंक ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 7.76 फीसदी कम 829 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 23 फीसदी अधिक 9,036.75 करोड़ रुपये रही।
आलोच्य अवधि में बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसम्पत्तियों का अनुपात 1.73 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.49 फीसदी था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में बैंक के शेयर 2.96 फीसदी तेजी के साथ 418.80 रुपये पर बंद हुए।