खास बातें
- सरकार ने कहा है कि वह इस क्षेत्र में विदेशी एयरलाइन्स को भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों में 49 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी।
नई दिल्ली: लम्बे समय से मुश्किलों में चल रही एयरलाइन्स इंडस्ट्री को राहत देते हुए सरकार ने कहा है कि वह इस क्षेत्र में विदेशी एयरलाइन्स को भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों में 49 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी।
साथ ही इस मामले में मंगलवार को हुई वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उड्डयन मंत्री की बैठक में एयर इंडिया को राहत देने का फैसला भी किया गया है। अब जल्द ही एयर इंडिया के पायलटों समेत सभी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया गया है।