यह ख़बर 06 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया प्रबंधन करोड़ों के नुकसान का जिम्मेदार

खास बातें

  • सरकार के लिए सीएजी की एक और रिपोर्ट मुसीबत बनती जा रही है। सीएजी ने एयर इंडिया मैनेजमेंट को 200 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए ज़िम्मेदार ठहराया।
नई दिल्ली:

सरकार के लिए सीएजी की एक और रिपोर्ट मुसीबत बनती जा रही है। सीएजी ने एयर इंडिया मैनेजमेंट को 200 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। सीएजी के मुताबिक मंत्रियों के समूह ने एक साथ कई विमान खरीदने का फ़ैसला किया जिसकी वजह से एयर इंडिया को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ये फ़ैसला उन पांच वर्षों का लेखा-जोखा है जिस वक्त प्रफुल्ल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे हलांकि सीएजी रिपोर्ट में प्रफुल्ल पटेल का नाम नहीं आया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com