लोक लेखा समिति के सामने कैग की भारतमाला परियोजना रिपोर्ट पेश

भारतमाला की राजमार्ग चरण-एक परियोजना के क्रियान्वयन की ऑडिट रिपोर्ट ने एक राजनीतिक विवाद को पैदा कर दिया और विपक्षी दलों ने आवंटन की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

लोक लेखा समिति के सामने कैग की भारतमाला परियोजना रिपोर्ट पेश

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की लोक लेखा समिति की बैठक में मंगलवार को ‘भारतमाला परियोजना' पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की हालिया रिपोर्ट पेश हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारतमाला की राजमार्ग चरण-एक परियोजना के क्रियान्वयन की ऑडिट रिपोर्ट ने एक राजनीतिक विवाद को पैदा कर दिया और विपक्षी दलों ने आवंटन की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हालांकि कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का यह निष्कर्ष गलत है कि लागत बहुत अधिक थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसमें वास्तविक लागत को शामिल नहीं किया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पीएसी की बैठक में कैग रिपोर्ट पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया. इस रिपोर्ट को 10 अगस्त को संसद में पेश किया गया था.