बजट 2017 का शेयर बाजार ने किया जोरदार स्वागत, सेंसेक्स 486 अंक उछलकर बंद हुआ

बजट 2017 का शेयर बाजार ने किया जोरदार स्वागत, सेंसेक्स 486 अंक उछलकर बंद हुआ

बजट 2017 (Budget 2017) का शेयर बाजार ने किया जोरदार स्वागत (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट 2017 (Union Budget 2017) का शेयर बाजार ने जोरदार स्वागत किया. इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर किए गए आवंटन से उत्साही बाजार सेंसेक्स 486 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1.76% तेजी के साथ 28142 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 155 अंकों की तेजी के साथ 8716 के स्तर पर बंद हुआ. (बजट 2017-18 : एक नजर में जानें क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा)

बता दें कि वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3.96  लाख करोड़ रुपए का खर्च आवंटन किया है. जानकार बताते हैं कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए देश की जीडीपी का 3.2 फीसदी वित्तीय घाटा लक्ष्य रखे जाने से भी बाजार उत्साहित है. जबकि, सरकार ने 2018-19 वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने यह लक्ष्य 3 फीसदी का रखा है. (इनकम टैक्स में मध्यवर्ग को राहत : एक नज़र में जानें, क्या-क्या हुए हैं बदलाव... )

विशेषज्ञ इसे संतुलित बजट मान रहे हैं. शेयर बाजार ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया सकारात्मक रूप से दी है. बीएसई में 250 जबकि निफ्टी में 70 अंकों का उछाल देखने को मिला. सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स की अवधि अब 2 साल कर दी है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com