नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल के ग्राहकों को 21 अगस्त से हर रविवार के दिन देशभर में किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी.
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'बीएसएनएल के लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर देशभर में सभी रविवारों को अनलिमिटेड मुफ्त कॉल की जा सकेगी.'
यह योजना 15 अगस्त 2016 से लागू होगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी 15 अगस्त को दी जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)