खास बातें
- हालांकि, ब्लैकबेरी फोन विनिर्माता रिसर्च इन मोशन ने अपने ग्राहकों को जल्द ही यह दिक्कत दूर करने का आश्वासन दिया। भारत में अनुमानित 10 लाख लोग ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते हैं।
नई दिल्ली: ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करने वाले कई ग्राहकों को सोमवार को इंटरनेट और मैसेंजर सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्लैकबेरी फोन विनिर्माता रिसर्च इन मोशन ने अपने ग्राहकों को जल्द ही यह दिक्कत दूर करने का आश्वासन दिया। भारत में अनुमानित 10 लाख लोग ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करते हैं। कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन ने एक बयान में कहा, हम यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका एवं भारत में ब्लैकबेरी के कुछ ग्राहकों को आ रही दिक्कतें दूर करने पर काम कर रहे हैं। हम इसकी जांच कर रहे है और किसी भी तरह की असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं।