काले धन की जांच : केंद्र सरकार ने 60 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने विदेशी बैंक खातों में कथित रूप से काला धन रखने वाले 60 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन खातों में कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन लोगों में बड़े कॉर्पोरेट घरानों से जुड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स अधिकारियों के स्वतंत्र जांच में इन 60 लोगों को विदेश खातों के जरिये टैक्स चोरी का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।  

वहीं काले धन के खिलाफ कार्रवाई के मामले में चौतरफा दबाव के बीच स्विटजरलैंड ने कहा है कि वह भारत के साथ तीव्रता से सहयोग कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्विटजरलैंड का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि दोनों देशों के बीच इस मामले में संबंध 'तनावपूर्ण' है, क्योंकि स्विट्जरलैंड सरकार ने किसी चुराई गई सूचना के आधार आधार पर भारतीयों के स्विस बैंक खातों के संबंध में कोई जानकारी भारत को देने से इनकार कर दिया था।