खास बातें
- पूर्व वित्तमंत्री तथा बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने रघुराम राजन की नियुक्ति पर कहा, वह (राजन) केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मुद्दे पर सरकार से समझौता न करें, न ही उसके सामने झुकें।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रघुराम राजन को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने का स्वागत किया, लेकिन साथ ही उन्हें सलाह दी कि वह केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मुद्दे पर सरकार से समझौता न करें और न ही उसके सामने झुकें।
पूर्व वित्तमंत्री तथा बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने राजन की नियुक्ति पर कहा, मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। वे अच्छे युवा हैं। उन्होंने कहा कि राजन के पूर्ववर्ती डी सुब्बाराव ने भी सरकार के पसंदीदा गवर्नर के रूप में काम शुरू किया था, हालांकि बाद में हालात बिगड़ गए। सिन्हा ने कहा, राजन केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मुद्दे पर सरकार से समझौता न करें, न ही उसके सामने झुकें।