यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटा

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 1,011 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष 2011-12 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 22 प्रतिशत घटकर 1,011 करोड़ रुपये रहा। ब्याज में वृद्धि तथा 3जी नेटवर्क शुरू करने में हुए खर्च के कारण कंपनी का लाभ घटा है। यह लगातार आठवीं तिमाही है, जब भारती एयरटेल के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है।

भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्तवर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेज गिरावट दर्ज की गई। भारती ने कहा कि 3जी नेटवर्क शुरू करने के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसे 164 रुपये खर्च करने पड़े हैं, वहीं शुद्ध ब्याज लागत बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि दिसंबर, 2011 तिमाही में कंपनी की आय 17 प्रतिशत बढ़कर 18,477 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 15,772 करोड़ रुपये थी। 19 देशों में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 24.3 करोड़ रही। दिसंबर 2011 की स्थिति के अनुसार भारती एयरटेल पर शुद्ध कर्ज 12.72 अरब डॉलर रहा। बयान के अनुसार आलोच्य तिमाही में अफ्रीका कारोबार से कंपनी की आय 16.1 प्रतिशत बढ़कर 1.05 अरब डॉलर रही।