यह ख़बर 07 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 29.7 फीसदी घटकर 721 करोड़ रहा

खास बातें

  • दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 29.7 फीसदी घटकर 721.2 करोड़ रुपये रह गया।
मुंबई:

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 29.7 फीसदी घटकर 721.2 करोड़ रुपये रह गया। यह लगातार 11वीं तिमाही है, जबकि कंपनी के शुद्ध लाभ में गिरावट आई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 20,283 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,276.4 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर के अंत तक वैश्विक स्तर पर कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 26.26 करोड़ थी।