नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने कहा कि हाल ही में एक सरकारी बैंक के विदेशी खाते पर किए गए साइबर हमले को देखते हुए संवेदनशील धन भेजने वाली सेवाओं पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है.
पिछले हफ्ते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सूचना दी थी कि उसने उसके अमेरिकी डॉलर वाले नोस्त्रो खाते पर किए गए साइबर हमले केा विफल कर दिया है. यह उसका विदेशी खाता है और इस हमले में उसे कोई वित्तीय हानि नहीं हुई है.
गांधी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित 'साइबर एवं नेटवर्क सुरक्षा' पर वार्षिक सम्मेलन में कहा, 'हाल ही में हमारे एक बैंक पर हुए साइबर हमले के बारे में आपका ध्यान दोबारा दिलाना चाहता हूं. हालांकि हाल के हमले में कोई मौद्रिक नुकसान नहीं हुआ. इसलिए हमें रेमिटेंस जैसी संवेदनशील सेवाओं की निगरानी करने की जरूरत है.' उन्होंने बैंकों को ऐसी घटनाओं को समय से पकड़ने की जरूरत पर बल दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)