नई दिल्ली: बैंकों के कर्मचारियों की एकीकृत यूनियन यूएफबीयू (United Forum of Bank Unions UFBU) ने गुरुवार को कर्मचारी नेताओं की बैठक के बाद यह फैसला लिया है कि बैंकों में 30 और 31 जनवरी को हड़ताल रहेगी. बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है कि आईबीए (IBA) की ओर से लगातार कर्मचारियों की मांग की अनदेखी होने की वजह से यूनियन को यह फैसला लेना पड़ा है. यूनियन का कहना है कि आईबीए को कई बार चिट्ठी भेजी गई मगर कोई जवाब नहीं आया.
बता दें कि कर्मचारियों की मांगों में 5 दिन बैंकिंग के कामकाज, पेंशन में सुधार और पुराने सारे बकाये मुद्दों का निराकरण करने के अलावा एनपीएस को पूरी तरह से समाप्त कर पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करना आदि प्रमुख मांगें हैं. इसके अलावा कर्माचारियों का कहना है कि सैलरी का रिविजन होना चाहिए और सभी कैडर में खाली पड़ी सीटों को भरने की मांगें शामिल हैं. यूएफबीयू के संयोजक संजीव के बंदलिश ने यह बात एक विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की है.