खास बातें
- बैंकों से ऋण का उठाव 1 जुलाई, 2011 को समाप्त एक साल की अवधि में 20.1 प्रतिशत बढ़कर 42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
Mumbai: बैंकों से ऋण का उठाव 1 जुलाई, 2011 को समाप्त एक साल की अवधि में 20.1 प्रतिशत बढ़कर 42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान बैंक जमाओं में 18 फीसदी वृद्धि हुई और यह 56.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, एक साल की अवधि में ऋण उठाव 42.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, इससे पिछले एक साल की अवधि में यह आंकड़ा 35.04 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह बैंकों की जमा बढ़कर 56.40 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो 2 जुलाई, 2010 को 47.81 लाख करोड़ रुपये थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2011-12 के लिए सालाना मौद्रिक नीति की समीक्षा में कहा था कि अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है, इसलिए ऋण का उठाव बढ़ेगा। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्तवर्ष में ऋण में 19 प्रतिशत तथा जमा में 17 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है। इससे पहले वर्ष 2010-11 के दौरान बैंकों से ऋण का उठाव 21.5 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि जमाओं में महज 15.5 फीसदी का इजाफा हुआ।