यह ख़बर 02 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पांच बैंकों ने कर्ज आधा प्रतिशत तक महंगा किया

खास बातें

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सप्ताह पहले महंगाई पर अंकुश के लिए नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि कर दी थी।
नई दिल्ली:

इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र सहित पांच बैंकों ने अपने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है। कई अन्य बैंक पहले ही ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सप्ताह पहले महंगाई पर अंकुश के लिए नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि कर दी थी। इस वृद्धि के बाद इन बैंकों के सभी कर्ज-आवास, वाहन महंगे हो जाएंगे। इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक और धनलक्ष्मी बैंक ने जहां ऋण पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है, वहीं बैंक आफ महाराष्ट्र और कोटक महिंद्रा ने दरों में 0.25 फीसद की वृद्धि की है। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक और आंध्रा बैंक ने अपनी आधार दर तथा बैंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 10.75 और 15 प्रतिशत कर दिया। सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आधार दर को चौथाई फीसद बढ़ाकर 10.50 प्रतिशत तथा बीपीएलआर को भी 0.25 फीसद बढ़ाकर 14.75 प्रतिशत कर दिया है। रिजर्व बैंक द्वारा 26 जुलाई को नीतिगत दरांे में आधा प्रतिशत की वृद्धि के बाद सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा बैंक कर्ज महंगा कर चुके हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com