खास बातें
- 2-जी घोटाले के आरोपी शाहिद बलवा ने अपनी कंपनी एटिसलाट डीबी की जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने की इजाजत मांगी है।
नई दिल्ली: 2-जी घोटाले के आरोपी शाहिद बलवा ने अपनी कंपनी एटिसलाट डीबी की जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने की इजाजत मांगी है। शाहिद बलवा इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। विशेष अदालत के जज ओपी सैनी ने बलवा की एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए इस मामले में सीबीआई से जबाव मांगा है। ये मीटिंग 15 तारीख को मुंबई में होनी है। बलवा के वकील ने बताया कि वो ये मीटिंग न्यायिक हिरासत में अटेंड करेंगे और यात्रा का सारा खर्च भी उठाएंगे। एसिटलाट डीबी यूएई के एसिटलाट और बलवा की डीबी रियेल्टी का ज्वाइंट वेंचर है। शाहिद बलवा भी इस कंपनी में शेयर होल्डर हैं।