यह ख़बर 11 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बजाज ने उतारी 3.50 लाख रु की मोटरसाइकिल कावासाकी निंजा

खास बातें

  • दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने अपनी साझीदार कावासाकी की मोटरसाइकिल निंजा-300 आज पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 3.50 लाख रुपये है।
नई दिल्ली:

दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने अपनी साझीदार कावासाकी की मोटरसाइकिल निंजा-300 आज पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 3.50 लाख रुपये है।

बजाज ऑटो ने बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल निंजा-300 पेश करने की आज घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि भारत में नई मोटरसाइकिल की बिक्री बजाज ऑटो के प्रो-बाइकिंग स्टोर्स के जरिये की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com