खास बातें
- दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर महीने में 6.46 फीसदी बढ़ी और इस दौरान 3,51,083 मोटरसाइकिल बेची गई।
New Delhi: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर महीने में 6.46 फीसदी बढ़ी और इस दौरान 3,51,083 मोटरसाइकिल बेची गई। बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 3,29,776 मोटरसाइकिल बेची। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में निर्यात 19.53 फीसदी बढ़कर 1,31,948 मोटरसाइकिल का रहा, जबकि अक्टूबर 2010 में 1,10,387 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई। तिपहिया खंड में कंपनी की बिक्री 7.68 फीसदी बढ़ी। अक्टूबर, 2011 के दौरान कंपनी ने 44,191 तिपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 41,040 वाहन बिके थे। कंपनी के बयान के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने कुल 3,95,274 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 3,70,816 वाहन बेचे गए थे। अक्टूबर में कंपनी को 25,000 वाहनों के उत्पादन का नुकसान हुआ। पंतनगर में महीने की शुरुआत में कर्फ्यू लगने की वजह से बिक्री में कुछ नुकसान हुआ।