मुंबई:
वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने जनवरी माह में 2,81,390 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो सालभर पहले इसी माह से सात फीसदी कम है। कंपनी ने आज एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
इससे पिछले साल इसी माह कंपनी ने 3,01,361 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
जनवरी में घरेलू बाजार में इसके व्यावसायिक वाहनों समेत कुल बिक्री में आठ फीसदी की गिरावट आई। जनवरी माह में कंपनी ने कुल 3,18,177 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने कुल 3,47,624 वाहन बेचे थे, हालांकि जनवरी में कंपनी के वाहनों का निर्यात सात फीसदी की वृद्धि के साथ 1,37,644 पर पहुंच गया, जो पिछले साल के इसी माह में 1,28,482 वाहन था।