खास बातें
- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया सितंबर माह में कार बिक्री बढ़ाने के मामले में पीछे रह गई।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया सितंबर माह में कार बिक्री बढ़ाने के मामले में पीछे रह गई जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कंपनियां हुंदै और टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अच्छी वृद्धि हासिल की है। सितंबर में घरेलू बाजारों में कार बिक्री में वृद्धि से त्योहारी मौसम से पहले सुस्त पड़े कार बाजार में कुछ सक्रियता दिखी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मानेसर, हरियाणा स्थित संयंत्र में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच चले लंबे गतिरोध के कारण उत्पादन प्रभावित रहा। इससे बिक्री कारोबार में 17.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई जबकि हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किलरेस्कर मोटर और जनरल मोटर्स इंडिया के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं थी इसलिये उनका बिक्री कारोबार बढ़ा है। मारुति की सितंबर के दौरान घरेलू बाजार में कुल यात्री कार बिक्री घटकर 66,667 वाहन रह गई जबकि 2010 के उसी महीने में यह आंकड़ा 81,060 वाहनों का था। वहीं हुंदै की भारत में बिक्री 13.2 फीसद बढ़कर 35,955 वाहनों की हो गई जबकि पिछले साल 31,756 कारें बेची गई थीं। टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 10.22 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। सितंबर मामह में टाटा ने घरेलू बाजार में पिछले साल सितंबर के 23,877 की तुलना में 26,319 वाहन बेचे। जुलाई और अगस्त में देश में कारों की बिक्री घटी थी क्योंकि उंची ब्याज दर और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को नई खरीद से रोक रखा था, लेकिन त्योहारी मौसम शुरु होने के बाद बाजार में गतिविधियां कुछ बढ़ी हैं। जारी बिक्री के प्रदर्शन के बार में हुंदै के निदेशक (विपणनन और बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा हम इस महीने अपनी बहु-प्रतीक्षित कार ईयोन लाचं करेंगे। मंदी के बावजूद हमें उम्मीद है कि इयोन हमारी बिक्री बढ़ाएगी। टाटा मोटर्स की भी कुल सवारी वाहनों की बिक्री 10.22 फीसद बढ़ी और घरेलू बाजार में कंपनी ने सितंबर के दौरान 26,319 कारें बेचीं जबकि पिछले साल की समान अवधि में 23,877 वाहन बेचे गए थे। वृद्धि का रुख बरकरार रखते हुए जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री में 17.35 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज हुई और सितंबर के दौरान कंपनी ने 10,112 वाहन बेचे जबकि पिछले साल की समान अवधि मे 8,617 वाहन बेचे गए। जीएम इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी ओर बढ़ते ईंधन मूल्य के कारण बाजार में मंदी बनी हुई है इससे वाहन बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर कंपनियों ने नए माडल के कारण वृद्धि दर्ज की। अपने नए माडेल इटियोस और लिवा की मजबूत मांग के मद्देनजर टोयोटा किलरेस्कर मोटर की बिक्री दोगुनी बढ़कर 12, 807 वाहनों की हो गई जबकि पिछले साल के सितंबर माह में 6,235 वाहनों की बिक्री हुई थी। टाटा किलरेस्कर के उप प्रबंध निदेशक :विपणन: संदीप सिंह ने कहा त्योहारी मौसम की शुरूआत के मौके पर यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 6.9 फीसद गिरकर 7,801 वाहनो की हो गई जबकि पिछले साल के सितंबर में 8,380 वाहनों की बिक्री हुई थी। इधर दोपहिया वाहन खंड में चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 16 फीसद बढ़ी। कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,92,027 वाहन बेचे जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,65,418 वाहन बेचे गए। होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री भी 44 फीसद बढ़कर 1,78,462 वाहनों की हो गई जबकि सुजुकी मोटरसायकिल इंडिया की सितंबर में बिक्री 29 फीसद बढ़कर 29,094 वाहनों की हो गई।