ADVERTISEMENT

स्मार्टफोन की बिक्री में होगी 60 फीसदी बढ़ोतरी : एसोचैम

सस्ते स्मार्टफोन जिनमें कैमरा और इंटरनेट जैसे फीचर शामिल हैं, की बिक्री 2016-17 के दौरान 16 करोड़ तक होने की संभावना है जबकि साल 2015-16 के दौरान यह आंकड़ा 10 करोड़ था। एसोचैम द्वारा किए गए अध्ययन में बुधवार को यह जानकारी सामने आई।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी02:04 PM IST, 24 Mar 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सस्ते स्मार्टफोन जिनमें कैमरा और इंटरनेट जैसे फीचर शामिल हैं, की बिक्री 2016-17 के दौरान 16 करोड़ तक होने की संभावना है जबकि साल 2015-16 के दौरान यह आंकड़ा 10 करोड़ था। एसोचैम द्वारा किए गए अध्ययन में बुधवार को यह जानकारी सामने आई।

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के बीच जहां स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, वहीं इसके कारण डिजिटल कैमरा की बिक्री घट रही है। इस अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल डिजिटल कैमरों की बिक्री में 35 फीसदी कमी देखी गई।

एसोचैम के सचिव डीएस रावत ने बताया, "प्रौद्योगिकी इतनी जल्दी बदल रही है कि इसे विकसित करने वालों को समय से आगे सोचने की जरूरत है। नहीं तो आज जो चीज सबसे ज्यादा बिक रही है वह जल्दी ही चलन से बाहर हो सकती है।"

उन्होंने कहा कि देश में स्मार्टफोन की मांग पिछले एक साल में तेजी से बढ़ी है और इसका एक कारण सोशल नेटवर्किंग साइटों में आई तेजी है।

रावत कहते हैं, "देश के ज्यादातर युवा ऑनलाइन तस्वीरें साझा करते हैं। यह मेट्रो शहरों में नया चलन है जिसके कारण स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ रही है।"

इस अध्ययन में कहा गया है कि 2013 में कुल 4.4 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे, जो 2016 में बढ़कर दोगुने से ज्यादा 10 करोड़ हो गया। अब 2017 में 16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होने का अनुमान है।

अध्ययन के मुताबिक लगभग 75 फीसदी स्मार्टफोन की बिक्री टियर 1 और टियर 2 श्रेणी के शहरों में हो रही है। स्मार्टफोन और टैबलेट की बिक्री बढ़ने के कारण पर्सनल कंप्यूटर और एमपी-3 प्येलर की बिक्री घटती जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT