खास बातें
- अमेरिका में तेल भंडार में कमी संबंधी आंकड़ों के कारण एशियाई कारोबार में सुबह कच्चे तेल की कीमत में तेजी दर्ज की गई।
सिंगापुर: अमेरिका में तेल भंडार में कमी संबंधी आंकड़ों के कारण एशियाई कारोबार में सुबह कच्चे तेल की कीमत में तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों के अनुसार न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अक्तूबर डिलीवरी के लिए 23 सेंट्स बढ़कर 89.28 डॉलर हो गई। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव 21 सेंट्स गिरकर 114.76 डॉलर हो गया। ऊर्जा विभाग द्वारा कल जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह 40 लाख बैरल की कमी दर्ज की गयी। पुरविन एंड गेट्ज एनर्जी के सलाहकार विक्टर शुम ने कहा कि तेल भंडार के बारे में दी गयी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में तेल आपूर्ति उम्मीद के मुकाबले काफी घटी है। इसका असर तेल की कीमत पर पड़ा है।