यह ख़बर 15 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आसियान के 4 देशों के शेयर बाजार 2012 तक एक हो जाएंगे

खास बातें

  • दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ के 4 प्रमुख शेयर बाजारों को उम्मीद है कि 2012 की पहली तिमाही से उनके यहां खरीद-फरोख्त के मंच का एकीकरण हो जाएगा।
सिंगापुर:

दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) के 4 प्रमुख शेयर बाजारों को उम्मीद है कि 2012 की पहली तिमाही से उनके यहां खरीद-फरोख्त के मंच का एकीकरण हो जाएगा और इस तरह उनमें एक-दूसरे के यहां से कारोबार किया जा सकेगा। 4 एक्सचेंजों ने सनगार्ड को बिजनेस टू बिजनेस अंतर आसियान सीमापार कारोबार और ट्रेडिंग प्लेटफार्म के लिए प्रौद्योगिकी प्रदान के लिए नियुक्त किया है। इन शेयर बाजारों के संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। सनगार्ड बुर्सा मलेशिया (बीएमबी), फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई), सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) और थाइलैंड स्टॉक एक्सचेंज (एसईटी) को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जोड़ने का काम करेगी। इससे शेयर ब्रोकर और निवेशक एक कनेक्शन से कई बाजारों में कारोबार कर सकेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com